Saturday 25 March 2017

यूट्यूब के कुछ मज़ेदार ट्रिक्स

Tags

आजकल जहां एक तरफ छोटी से छोटी जानकारी पाने के लिए लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ ज्यादा टेक सेवी लोग यूट्यूब का भी खूब उपयोग करते हैं। गूगल कंपनी का ही वीदियो सर्च प्लेटफार्म यूट्यूब उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद है जिन्हें वीडियो अपलोड करना, तरह-तरह के वीडियो देखना और दोस्तों के साथ शेयर करना पसंद है।
लेकिन यदि आप केवल बेसिक कार्यों के लिए यूट्यूब यूज़ करते हैं तो आपको बता दें कि इस वीडियो साइट पर ऐसे कई ट्रिक्स छिपे हैं जो आपको वीडियोज़ देखने का नया अनुभव दे सकते हैं। यूट्यूब पर जाना, कुछ सर्च करके वीडियो देखना यह तो आम बात है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें जानकर आप जरूर कहेंगे, वाह!
सबसे पहली ट्रिक के लिए आपको अपने वेब ब्राउजर पर यूट्यूब खोलना है, इसके बाद उसमें ‘Use the force Luke’ टाइप करें और उसे सर्च करें फिर देखिए आपकी स्क्रीन में यू ट्यूब कैसे झूमने लगेगा। है ना मज़ेदार?
चलिए एक और ट्राई करते हैं... अब सर्च में ‘Beam me up Scotty’ टाइप करके और एंटर करें, फिर देखिए क्या मैजिक होता है। ऐसा ही एक और ट्रिक है, अपने यूट्यूब सर्च में ‘doge meme’ लिखकर सर्च करें, फिर देखिए आपका यूट्यूब कैसे रंग बिरंगा हो जाता है।
अगले ट्रिक में आपको सर्च में नहीं बल्कि ऊपर दिए हुए यूआरएल में कुछ लिखना है। यहां पहले www.youtube.com लिखा है, लेकिन आप इसकी जगह www.ssyoutube.com लिखें, और एंटर कर दें। इसके बाद कोई भी विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद हम आपको एक सीक्रेट बताने जा रहे हैं। कई बार जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखने लगते हैं तो वह ऐज वेरिफिकेशन मांगता है, यानी कि आपकी उम्र उस वीडियो को देखने लायक है या नहीं इसका प्रूफ। 
लेकिन हर समय हमारे पास ऐसे कोई दस्तावेज़ मौजूद हों यह तो जरूरी नहीं ना? इसलिए हम आपको एक शॉर्टकट बताने जा रहे हैं, अगर यूट्यूब पर कुछ विडियो आप से ऐज वेरिफिकेशन मांगते हैं, तो इसके लिए यूट्यूब के यूआरएल में "watch?" को हटा दें साथ में "v=" की जगह "v/" लिख दें। बस वीडियो स्टार्ट हो जाएगा... 
लेकिन कई बार ऐसे होता है कि कोई वीडियो सर्च करते ही अपने आप प्ले हो जाता है। ऐसे में आप उसे ऑटोप्ले होने से रोक सकते हैं। यू ट्यूब के पेज पर राइट साइड की ओर दिए गए ऑटो प्ले ऑफ्शन को स्लाइड करके ऑफ कर दीजिए आपके विडियो अपने आप प्ले नहीं होंगे। 


EmoticonEmoticon