Saturday 25 March 2017

इमेज के सहारे कैसे करें Google Search

Tags


गूगल का सर्च मैकेनिस्म (Search Mechanism) वाकई काबिलेतारीफ है। इसकी मदद से अब आपको टाइप करने की जरूरत भी नहीं और आप किसी भी इमेज को गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इस टूल (Search Mechanism) का इस्तेमाल बहुत कामों में आप कर सकते हैं। गूगल इमेज सर्च दो प्रकार के होते हैं:
  1. अपलोड फाइल (Upload File)
  2. ड्रैग और ड्रॉप फाइल (Drag and Drop File)
गूगल सर्च में अपलोड फाइल कैसे करें यूज :-
  1. सबसे पहले अपलोड फाइल ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए images.google.com पर जाएं और सर्च बॉक्स पर बनें कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद अपलोड इमेज ऑप्शन पर जाएं। 
  3. ब्राउस कर अपने कंप्यूटर से कोई भी इमेज फाइल ओपेन करें।
  4. उपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते ही आपको अपलोड की गई इमेज से रिलेटेड कई सारे रिजल्ट मिल जाएंगे।
गूगल सर्च में ड्रैग और ड्रॉप फाइल ऑप्शन कैसे करें यूज:-
  1. इस ऑप्शन का यूज करने के लिए images.google.com पर जाएं और अपने डेस्कटॉप पर पड़ी किसी भी इमेज को उठाकर सर्च बॉक्स में रख दीजिए। 
  2. इससे गूगल आपकी इमेज से मिलती जुलती सभी प्रकार की इमेज को रिजल्ट में दिखा देगा।


EmoticonEmoticon