Saturday 25 March 2017

पासवर्ड हैकिंग - कहीं आपका पासवर्ड भी यह तो नहीं

Tags


कैसे password बना 2015 का सबसे कमजोर पासवर्ड ?
अब समय आ गया है आपको अपने पासवर्ड के बारे में सोचने का... जी हां, सॉफ्टवेयर ग्रुप स्पलैशडाटा (SplashData) ने अपनी सबसे बेकार पासवर्ड यानी वर्स्ट पासवर्ड की सूची को जारी कर दिया है। 
आपको बता दें कि स्पलैशडाटा (SplashData) साल 2011 से ही लगातार पहले महीने जनवरी में ही यूजर द्वारा प्रयोग किए जाने वाले पासवर्ड में से सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट को जारी करता रहा है।
साल 2015 के सबसे बेकार पासवर्ड की सूची में सबसे पहले और दूसरे पायदान पर क्रमशः ‘123456’ और ‘password’ रहें। पिछले साल भी इस सूची के पहले और दूसरे नंबर पर यही पासवर्ड थे। इस बार कई नए पासवर्ड सूची में शामिल हुए हैं, उनमें हैं- "welcome" और "login," तथा "princess," "solo," और "starwars" भी। सूची के सामा्न्य सदस्यों के पायदान साल दर साल बदलते रहे हैं, ऐसे पासवर्ड के नामों में "12345," "football," "baseball," "letmein," शामिल हैं। 
गौरतलब है कि कमजोर पासवर्ड को लेकर सुरक्षा से जुड़ी चिंता केवल पिछले साल से ही देखने में आई है। स्पलैशडाटा (SplashData) के सालाना पोस्ट के हाइलाइट्स पर ध्यान दें तो हम देखेंगे कि हमारी आदतों में जरूरी सुधार नहीं हो रहे। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक कई वेबसाइट की ओर से अधिक कैरेक्टर वाले पासवर्ड के लिए प्रेरित किया जा रहा हो, स्पलैशडाटा (SplashData) के सीईओ मॉर्गन स्लेन कहते हैं कि इससे सुरक्षा की स्थितियों में संभवतः कोई बदलाव नहीं आता।
मॉर्गन कहते हैं, "आजकल ये देखने में आ रहा है कि कई लोग पासवर्ड को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कैरेक्टर भी जोड़ने लगे हैं।" उनका कहना है, " लेकिन यदि ये लंबे लंबे पासवर्ड सामान्य पैटर्न के आधार पर रखे गए हैं तो फिर इनसे भी आपकी पहचान को हैकर्स की ओर से चोरी किए जाने का उतना ही जोखिम है।" 
यह है 2015 के सबसे कमजोर 10 पासवर्ड के लिस्ट:-
  1. 123456
  2. password 
  3. 12345678 
  4. qwerty
  5. 12345 
  6. 123456789 
  7. football 
  8. 1234 
  9. 1234567 
  10. baseball


EmoticonEmoticon