Tuesday 28 March 2017

मेमोरी कार्ड का डाटा डिलीट हो गया है, सीखे रिकवर करना!

Tags



स्मार्टफोन में सबके पास स्टोरेज को लेकर हमेशा समस्या रहती है, मेमोरी कार्ड में फोटोज, वीडियोस, समेत अन्य डाटा भी स्टोर रहता है, लेकिन कभी कभी आपका मेमोरी कार्ड ख़राब हो जाता है, जिससे पर्सनल डाटा डिलीट हो सकता है, इसी समस्या का समाधान करने के लिए आपको एक आसान सी ट्रिक बताई जा रही है.
सबसे पहले कार्ड को दूसरे डिवाइस के साथ करे चेक,आपके फ़ोन में यदि SD स्टोरेज शो नहीं हो रहा है तो अपने अपने कार्ड को दूसरे डिवाइस में लगाकर चेक कर ले कभी कभी किसी डिवाइस में वाइरस होने के कारण आपका मेमोरी कार्ड शो नहीं होता.
कार्ड रीडर का करे उपयोग,
मेमोरी कार्ड को एक बार कार्ड रीडर में लगाकर चेक अवश्य करे, उसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करे, निचे दिए हुए सर्च वाले आइकॉन में "CMD" टाइप करे, कमांड विंडो के ओपन होने के बाद, यहाँ ड्राइव को फॉलो करते हुए chkdsk टाइप करे, इसके बाद कोलन ओर F लिखे, एंटर दे उसके बाद आप समस्या का हल देख पायेगे.
ड्राइवर चेक,
कभी कभी सिस्टम, मेमोरी कार्ड के लिए नयी ड्राइव को असाइन नहीं करता है, यह पॉप आता है, कि ड्राइव ई में डिस्क को लगाए, इसमे सेटिंग के जरिये नुए ड्राइव लैटर को असाइन कर इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है.
कार्ड प्रॉपर्टी,
कार्ड ड्राइवर पर लेफ्ट क्लिक करे ओर उसकी प्रॉपर्टी में जाये, व स्पेस चेक करे, अगर आपके कार्ड से सभी फाइल डिलीट हो गयी होगी तो SD कार्ड में आप पूरा स्पेस देख पायेगे, कभी कभी केवल डिरेक्ट्री ही डिलीट ही होती है, ऐसी सिचुएशन में आप सैनडिस्क इनबिल्ट सलूशन को उपयोग में लेकर ,डिलीट की हुई फाइल को रिस्टोर कर सकते है,

           Aur zayada jankari ke liye aap yaha click karke youtube se jankari le sakte hai.


EmoticonEmoticon